मथुरा में दुग्ध विकास मंत्री के रिश्तेदार की दिनदहाड़े हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2018

मथुरा। उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण के एक रिश्तेदार की अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने घंटों दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर जाम लगाए रखा जिसे मुश्किल से खुलवाया जा सका। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने बताया कि मृतक सरमन सिंह गांव गुहारी के पूर्व प्रधान थे। वह राज्य के दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण के छोटे भाई लेखराज के समधी थे। वह दौताना गांव के निकट स्थित फार्म हाउस से घर लौट रहे थे कि तभी चन्दौरी मोड़ पर घात लगाए पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद ग्रमीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया था जिसे मुश्किल से खुलवाया जा सका। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं तथा घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

प्रमुख खबरें

Odisha में बंगाली मजदूर की हत्या पर भड़कीं Mamata Banerjee, पूछा- क्या बंगाली बोलना अपराध है?

लड्डू गोपाल की सेवा में न करें देरी: जानें ठाकुर जी को स्नान कराने का शुभ मुहूर्त, जो घर में लाए सुख-समृद्धि

बांग्लादेश में 6 महीने में ईशनिंदा के बहाने हिंदुओं पर 71 हमले, रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे

217 करोड़ देने को तैयार, महाठग सुकेश अदिति सिंह को कोर्ट में सेटलमेंट ऑफर दिया