By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2023
वाशिंगटन। जेर्वोंटा डेविस ने शनिवार को यहां आठ दौर के बाद तकनीकी नॉकआउट से हेक्टर लुईस गार्सिया को हराकर अपने डब्ल्यूबीए विश्व लाइटवेट चैम्पियनशिप खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। डेविस ने 26वें नॉकआउट के साथ लगातार 28वीं जीत दर्ज की। उन्होंने धीमी शुरुआत के बाद वापसी करते हुए गार्सिया को हराया जिनकी 17वें पेशेवर मुकाबले में यह पहली हार है।
गार्सिया ने डेविस को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह नौवें दौर में धाराशायी हो गए। रात एक बजे के बाद शुरू हुए इस मुख्य मुकाबले को देखने के लिए 19,731 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा था।