DCvs SRH: केएल राहुल की वापसी तय, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल सकते हैं पहला मुकाबला

By Kusum | Mar 29, 2025

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में पहला मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतर सकते हैं। अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण राहुल लखनऊ के खिलाफ पहले मैच से बाहर थे। दिल्ली कैपिटल्स के विपराज निगम ने संकेत दियाकि केएल राहुल 30 मार्च को वाइजैग में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू कर सकते हैं। 


केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। अपने अपार अनुभव के बावजूद उन्होंने कप्तानी नहीं करने का फैसला किया और ये जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी गई। केएल राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले मैच में हीरो रहे विपराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाप मुकाबले से पहले राहुल की उपलब्धता के बारे में बात की। 


निगम ने कहा कि, निश्चित तौर पर इस बार हमारी टीम में केएल राहुल भी होंगे। जिससे टीम और संतुलिता होगी। आप एक मैच के आधार पर किसी टीम को जज नहीं कर सकते। हमारे सभी खिलाड़ी अनुभवी और बहुत सक्षम हैं और उम्मीद है कि हम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 


निगम ने आईपीएल में डेब्यू मैच की चौथी ही गेंद पर एडेन मार्करम जैसे शानदार बल्लेबाज का विकेट लिया। उन्होंने कहा कि, पहले मैच के लिए मैं कोचिंग स्टाफ और कप्तान का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने जिस तरह से मुझ पर भरोसा दिखाया। मैं नर्वस था लेकिन कुछ देर बाद सहज हो गया। पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास बढता है और उम्मीद है कि ये लय कायम रहेगी। 

प्रमुख खबरें

New Year पर सुरक्षा का फुलप्रूफ प्लान, दिल्ली पुलिस ने CP में की मॉक ड्रिल

Changing Face of Terror | लोन वुल्फ से हाइब्रिड वार तक: आतंक की नई शक्ल | Teh Tak Chapter 1

कुकर की ढीली रबर से लीक हो रही गैस? 10 मिनट में पाएं समाधान, जानें आसान घरेलू नुस्खा

PM Modi ने 2025 को बताया नागरिक-केंद्रित सुधारों का महावर्ष, बोले- रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार भारत