By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 06, 2025
सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए यह खबर बेहद काम की है। दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तरफ से ग्रुप-ए, बी और सी लिखित परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस भर्ती परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवार ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके लिए आप डीडीए की आधिकाारिक वेबसाइट पर जाए एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। डीडीए की ओर से ग्रुप-ए,बी और सी लिखित परीक्षा 16 दिसंबर से 03 जनवरी, 2026 के बीच आयोजित कराई जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
डीडीए की तरफ से ग्रुप-ए, बी और सी के कुल 1732 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। स्टेज-1 परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 2 घंटे तक चलेगी। इस परीक्षा में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, कंप्यूटर आदि विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।