China में जानलेवा गर्मी ने तोड़ा 60 सालों का रिकॉर्ड, बीजिंग में Work From Home का आदेश जारी

By अभिनय आकाश | Jul 06, 2023

जहां दुनिया के कई देशों में गर्मी ने अपना ताबड़तोड़ कहर बरपा रखा है। ऐसे ही देशों में से एक की गिनती में चीन भी आता है, जहां लोगों का भी गर्मी से बुरा हाल है। पंखे में भी पसीना आए, ऐसी गर्मी पड़ रही है। जिसकी वजह से लोग ठुट्टियां मनाने के लिए किसी ठंडी जगह का रुख कर रहे हैं। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस साल गर्मी ने चीन में 60 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और चिलचिलाती धूप की वजह से सैकड़ों लोग अभी तक जानलेवा लू के शिकार बने हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन ने दुनिया में किए सबसे अधिक साइबर हमले, अमेरिका दूसरे नंबर पर, अब क्यों दे रहा वैश्विक डेटा सुरक्षा पर ध्यान?

चीन की राजधानी में चिलचिलाती गर्मी के बीच बीजिंग ने नियोक्ताओं को बाहरी काम बंद करने का आदेश दिया क्योंकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (104 फ़ारेनहाइट) तक पहुंचने का अनुमान है। सरकारी विभागों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया था कि बुजुर्ग और बीमार लोग अत्यधिक तापमान से बच सकें और इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया जाए। प्रासंगिक विभाग और इकाइयाँ हीटस्ट्रोक की रोकथाम और ठंडक के लिए आपातकालीन उपाय करेंगी। सरकार के नोटिस में कहा गया है कि नियोक्ताओं को आउटडोर परिचालन बंद कर देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: फ्यूचर साइबर, स्पेस या इनफॉर्मेशन वॉरफेयर, चीन हर किसी से आगे क्यों रहता है, कैसे काम करती है MSS और SSF, इसमें क्या किया गया रणनीतिक बदलाव

बीजिंग में 10 दिनों तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस (95 डिग्री सेल्सियस) से ऊपर दर्ज किया गया, जो 1961 के बाद सबसे लंबी अवधि है। यह बाढ़ के कारण दक्षिणी चीन में हजारों लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि सरकार ने उत्तर में भीतरी मंगोलिया में संभावित बाढ़ के लिए अलर्ट जारी किया था।  उत्तर पूर्व में हेइलोंगजियांग और दक्षिण पश्चिम में तिब्बत और सिचुआन की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। 

 

प्रमुख खबरें

पूर्वोत्तर बनेगा एविएशन हब! PM मोदी ने किया सबसे बड़े एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन

Dhurandhar का अब 1000 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ओर मार्च, नए हिंदी सिनेमा का दौर शुरू?

गुरु गोविंद सिंह जी और उनके परिवार को श्रद्धांजलि, पंजाब CM मान ने सिख शहीदी सप्ताह का किया ऐलान

गौरव गोगोई ने असम में हाथियों की मौत पर जताई चिंता, कहा- दूरदर्शिता और जवाबदेही की कमी से बढ़ रही त्रासदियां