By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2017
मैड्रिड। पश्चिमोत्तर स्पेन की जंगलों में लगी प्रचंड आग के कारण दो लोगों की मौत हो गयी है और इसके कारण सड़क एवं रेल यात्रा भी बाधित हो गयी है। आग बुझाने के लिये दमकल के सैकड़ों कर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। गैलिशिया की प्रांतीय सरकार ने एक बयान में कहा कि पश्चिमोत्तर क्षेत्र के जंगलों में 17 प्रमुख स्थानों पर लगी आग को बुझाने के लिये 200 सैनिकों के साथ दमकल की कुल 350 गाड़ियों को भेजा गया है।