ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित 13 साल के लड़के की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2020

लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 13 वर्षीय एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बच्चे के परिवार के अनुसार उसे पहसे कोई बीमारी नहीं थी। बच्चे की मौत लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में कल मंगलवार सुबह हुई। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना वायरस से जान गंवाने वाला वह सबसे छोटा शख्स है। इससे पहले बेल्जियम में मंगलवार को जान गंवाने वाली 12 वर्षीय बच्ची को यूरोप की सबसे कम उम्र की पीड़िता माना जा रहा था। ब्रिटेन के मृतक का नाम इस्माइल मोहम्मद अब्बदुलवहाब था। सांस लेने में तकलीफ के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच ब्रिटेन ने भारतीय और विदेशी चिकित्सकों की वीजा अवधि बढ़ाई

पारिवारिक मित्र मार्क स्टीफन ने परिवार के हवाले से कहा, ‘‘ उसे पहले वेंटिलेटर और फिर कोमा (इन्ड्यूज्ड) में रखा गया, लेकिन कल दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो गई।’’ किंग्स कॉलेज में लेक्चरर नतालिया मैकडर्मोट ने कहा, ‘‘ जैसा कि हमें पता है कि बच्चों को बुजुर्गों की तुलना में कोविड-19 से कम खतरा है लेकिन यह मामला ब्रिटेन और दुनिया भर में संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए हमारे द्वारा बरती जाने वाली सभी सावधानियों के महत्व पर जोर देता है।’’ उन्होंने आशंकित समूह से परे मौत के ऐसे मामलों में शोध की अपील करते हुए कहा कि इससे ‘‘किसी भीतरी जेनेटिक संवेदनशीलता का संकेत मिल सकता है।’’ ब्रिटेन में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 381 लोगों की जान गई है और देश में अब तक कुल 1,789 लोग वायरस की चपेट में आने से जान गंवा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई