Bihar News: पुल के पिलर में फंसे बच्चे की मौत, रोहतास में 12 से 14 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

By अंकित सिंह | Jun 08, 2023

बिहार के रोहतास जिले में एक पुल के खंभे और स्लैब के बीच फंसे 11 साल के बच्चे की गुरुवार को मौत हो गई। करीब 12 से 14 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने उसे बाहर निकाला था। ट्रामा सेंटर सदर अस्पताल के डॉ. ब्रजेश कुमार ने बाद में बताया कि नसरीगंज स्थित नदी पर बने पुल के पैर में फंसा 12 वर्षीय बच्चा मृत लाया गया था। 


12 से 14 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

फंसे हुए लड़के के लापता होने के दो दिन बाद बुधवार को बचाव अभियान शुरू हुआ। बिक्रानगंज के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) उपेंद्र पाल ने बताया कि बच्चे को पुल से निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 12 से 14 घंटे तक चला। डॉक्टर ने बताया कि लड़के को अस्पताल में मृत लाया गया था और हो सकता है कि एनडीआरएफ की टीम के शव को निकालने से 8 से 10 घंटे पहले उसकी मौत हो गई हो। इससे पहले, लड़के के पिता शत्रुधन प्रसाद ने कहा कि उनका बेटा "मानसिक रूप से अस्वस्थ" था और दो दिन पहले लापता हो गया था। जब लड़के की तलाश की जा रही थी, एक महिला ने परिवार को बताया कि वह सोन नदी पर बने पुल के पिलर नंबर 1 और एक स्लैब के बीच फंस गया है।

 

प्रमुख खबरें

इरफान पठान का फूटा गुस्सा, कहा- टीम इंडिया में सेलेक्शन IPL से हो रहा, हमारे समय में घरेलू क्रिकेट से होता था

अगले साल होने वाली Champions Trophy के लिये PCB ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें