इंडोनेशिया में आए भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2025

 इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के दो क्षेत्रों में आए भूस्खलन के बाद मलबे में दबे लोगों की तलाश के दौरान और शव मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने बताया कि सेंट्रल जावा प्रांत के चिलाकप जिले में बचावकर्मियों ने लगभग दो दर्जन खुदाई मशीनों की मदद से मलबे को हटाकर बुधवार को चार शव बरामद किए। पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण तीन गांवों में हुए भूस्खलन में कई मकान चपेट में आए थे।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र से 296 मकानों को अगले छह महीनों में स्थानांतरित किया जाएगा और नयी जगह मिलने तक प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 36 अमेरिकी डॉलर का मुआवजा दिया जाएगा।

बचावकर्मियों ने बुधवार को सेंट्रल जावा के एक अन्य हिस्से में हुए भूस्खलन के स्थान से भी एक शव निकाला, जिससे वहां मृतकों की संख्या तीन हो गई। इंडोनेशिया में मौसमी बारिश के कारण अक्सर भूस्खलन और बाढ़ आती रहती है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई