Palghar में कर्ज में डूबे व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2025

महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार देर रात कर्ज में डूबे 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश में उसकी पत्नी और भतीजा भी झुलस गए। उन्होंने बताया कि घटना विरार इलाके के फुलपाडा में रात 12.40 बजे हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अखिलेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वह जो इलाके में वेल्डिंग की दुकान चलाता था। विरार पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एलएम तुरे ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी और कर्ज के कारण अवसाद में था। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा ने कथित तौर पर अपने घर में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।

अधिकारी ने बताया कि उसे बचाने की कोशिश में उसकी पत्नी और भतीजा भी झुलस गए, इस घटना में पत्नी मामूली रूप से झुलस गई जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और इस संबंध में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | Ajit Pawar के बाद NCP का क्या होगा? सुनेत्रा पवार को कैबिनेट में शामिल करने की मांग और मर्जर की सुगबुगाहट

Tripura में नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रहार! सुरक्षा बलों ने नष्ट की 27 करोड़ की अवैध गांजे की खेती, 65 एकड़ जंगल कराया मुक्त

Maharashtra | मेयर चुनाव से पहले हाई-वोल्टेज ड्रामा, नकाबपोशों ने किया कांग्रेस पार्षदों को अगवा करने का प्रयास, एक गिरफ्तार

Shukra Pradosh Vrat 2026: सभी कष्टों से मुक्ति दिलाएगा Shukra Pradosh Vrat, इस Puja Vidhi से करें भगवान शिव को प्रसन्न