आभूषण कारोबारियों की कमजोर मांग से सोने में गिरावट, दूसरी ओर चांदी मजबूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2019

नयी दिल्ली। स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 40 रुपये की हानि साथ 32,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के ताजा उठाव से चांदी की कीमत 90 रुपये की तेजी के साथ 37,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण सोने की कीमत में गिरावट आई लेकिन विदेशों में तेजी के रुख ने गिरावट को सीमित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: हुंडई ने SUV वाहन श्रेणी में कदम रखते हुये नया मॉडल ‘वेन्यू’ भारतीय बाजार में उतारा

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,286.60 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी तेजी के साथ 14.66 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 40-40 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 32,770 रुपये और 32,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।  हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रही। 

इसे भी पढ़ें: जाम्पा-लियोन का डबल स्पिन अटैक विश्व कप में होगा आस्ट्रेलिया का अहम हथियार

चांदी हाजिर की कीमत 90 रुपये की तेजी के साथ 37,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जबकि साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 114 रुपये की तेजी के साथ 36,498 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।  दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 79,000 और बिकवाल 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।

प्रमुख खबरें

T20 World में ‘इम्पैक्ट प्लयेर’ नियम का नहीं होना अंतर पैदा करेगा: Shikhar Dhawan

BJP आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है : Uddhav Thackeray

Rajasthan : नाबालिग से दुष्कर्म एवं भट्ठी में जलाने के मामले में दो आरोपी दोषी करार

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन