Liver Cancer: स्टेज-2 लिवर कैंसर से जूझ रही दीपिका कक्कड़, जानिए इस गंभीर बीमारी के लक्षण और इलाज

By अनन्या मिश्रा | Jun 04, 2025

फेमस टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को सेकेंड स्टेज का लिवर कैंसर हो गया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। वहीं उनके पति शोएब इब्राहिम और दीपिका ने अपने व्लॉग के जरिए अपने फैंस से इस बारे में बात की। उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस को लिवर में टेनिस बॉल के साइज जितना ट्यूमर है। हालांकि बाद में पता चला कि यह ट्यूमर सेकेंड स्टेज कैंसर हैं। तो वहीं दीपिका के फैंस को इस पर यकीन नहीं हो रहा है कि जो दीपिका कुछ समय तक एकदम ठीक थीं, अचानक से उनको कैंसर ने कैसे घेर लिया।


इस खबर के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर सवाल हो रहे हैं, लिवर कैंसर के क्या कारण हैं, क्या लक्षण हैं और इस गंभीर बीमारी का कोई इलाज है या नहीं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम इन्हीं सब सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Eye Health: धूल वाली आंधी से कॉन्टैक्ट लेंस यूजर्स को रहना चाहिए ज्यादा सावधान, वरना हो सकती है दृष्टि की हानि


स्टेज 2 लिवर कैंसर

बता दें कि स्टेज 2 लिवर कैंसर में बीमारी थोड़ी फैल चुकी होती है, हालांकि अभी भी इस बीमारी के इलाज के अच्छे मौके होते हैं। ऐसे में इस गंभीर बीमारी के लक्षणों की जानकारी सभी के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। लिवर की कोशिकाएं जब अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं और गांठ या ट्यूमर का रूप ले लेती हैं, तब लिवर कैंसर होता है। वहीं स्टेज 2 में अक्सर एक से अधिक ट्यूमर हो सकते हैं। या फिर ट्यूमर आपकी रक्त वाहिकाओं में प्रवेश कर चुका होता है, लेकिन यह दूर के अंगों तक नहीं फैला होता है।


लक्षण

भूख में कमी

जल्दी पेट भर जाना

कमजोरी और थकावट

अचानक वजन कम होना

पेट में सूजन या द्रव भरना

उल्टी या मतली की शिकायत

त्वचा और आंखों का पीला पड़ना

मल का रंग हल्का और पेशा का रंग गहरा होना

पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में हल्का दर्द या भारीपन


बचाव

स्टेज 2 लिवर कैंसर के लक्षण कई बार अन्य बीमारियों की तरह दिखते हैं। ऐसे में लोग इनको सामान्य बीमारी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अगर यह लक्षण लंबे समय तक बने रहते हैं, तो आपको फौर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। वहीं सीटी स्कैन, ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, जैसे एएफपी टेस्ट और बायोप्सी के जरिए इस गंभीर बीमारी का पता लगाया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील