Liver Cancer: स्टेज-2 लिवर कैंसर से जूझ रही दीपिका कक्कड़, जानिए इस गंभीर बीमारी के लक्षण और इलाज

By अनन्या मिश्रा | Jun 04, 2025

फेमस टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को सेकेंड स्टेज का लिवर कैंसर हो गया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। वहीं उनके पति शोएब इब्राहिम और दीपिका ने अपने व्लॉग के जरिए अपने फैंस से इस बारे में बात की। उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस को लिवर में टेनिस बॉल के साइज जितना ट्यूमर है। हालांकि बाद में पता चला कि यह ट्यूमर सेकेंड स्टेज कैंसर हैं। तो वहीं दीपिका के फैंस को इस पर यकीन नहीं हो रहा है कि जो दीपिका कुछ समय तक एकदम ठीक थीं, अचानक से उनको कैंसर ने कैसे घेर लिया।


इस खबर के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर सवाल हो रहे हैं, लिवर कैंसर के क्या कारण हैं, क्या लक्षण हैं और इस गंभीर बीमारी का कोई इलाज है या नहीं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम इन्हीं सब सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Eye Health: धूल वाली आंधी से कॉन्टैक्ट लेंस यूजर्स को रहना चाहिए ज्यादा सावधान, वरना हो सकती है दृष्टि की हानि


स्टेज 2 लिवर कैंसर

बता दें कि स्टेज 2 लिवर कैंसर में बीमारी थोड़ी फैल चुकी होती है, हालांकि अभी भी इस बीमारी के इलाज के अच्छे मौके होते हैं। ऐसे में इस गंभीर बीमारी के लक्षणों की जानकारी सभी के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। लिवर की कोशिकाएं जब अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं और गांठ या ट्यूमर का रूप ले लेती हैं, तब लिवर कैंसर होता है। वहीं स्टेज 2 में अक्सर एक से अधिक ट्यूमर हो सकते हैं। या फिर ट्यूमर आपकी रक्त वाहिकाओं में प्रवेश कर चुका होता है, लेकिन यह दूर के अंगों तक नहीं फैला होता है।


लक्षण

भूख में कमी

जल्दी पेट भर जाना

कमजोरी और थकावट

अचानक वजन कम होना

पेट में सूजन या द्रव भरना

उल्टी या मतली की शिकायत

त्वचा और आंखों का पीला पड़ना

मल का रंग हल्का और पेशा का रंग गहरा होना

पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में हल्का दर्द या भारीपन


बचाव

स्टेज 2 लिवर कैंसर के लक्षण कई बार अन्य बीमारियों की तरह दिखते हैं। ऐसे में लोग इनको सामान्य बीमारी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अगर यह लक्षण लंबे समय तक बने रहते हैं, तो आपको फौर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। वहीं सीटी स्कैन, ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, जैसे एएफपी टेस्ट और बायोप्सी के जरिए इस गंभीर बीमारी का पता लगाया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान

गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प, विपक्ष पर भड़के शिवराज, कहा- लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलना ठीक नहीं