संकट की घड़ी में रणवीर-दीपिका ने भी बढ़ाया मदद का हाथ, पीएम केयर्स फंड में करेंगे दान

By रेनू तिवारी | Apr 04, 2020

पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस की महामारी से परेशान है। बडे़-बड़े देशों की इस बीमारी ने कमर तोड़ दी है। भारत में भी इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है। देश में लॉकडाउन हो जाने के कारण इसका सबसे ज्यादा असर देश की गरीब जनता पर पड़ा है। रोज की दिहाड़ी से अपना घर चलाने वालों के लिए ये काफी संकट का समय है। ऐसे में सरकार ने इस लोगों के खाने की व्यवस्था करने का जिम्मा उठाया है। 

 

इसे भी पढ़ें: 1980 की 'द बर्निंग ट्रेन' का बनेगा रीमेक, फिल्म के लिए ऋतिक रोशन का नाम फाइनल! 

सरकार ने इस संकट की स्थिति में देश के लोगों से मदद की अपील की है। पीएम की अपील के बाद लोग अपनी-अपनी हैसियत से डोनेट कर रहे है। बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी इसमें अपना योगदान दिया है। बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी संकट की घटी से निकलने में अपना सहयोग दिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: हॉटनेस का कहर बरपाने से बाज नहीं आ रही है एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, अब दिखाया बेड पर जलवा

 बॉलीवुड के पावर कपल ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री की नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति (पीएम-केयर) फंड में राहत देने का वादा किया है। 

 

सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कपल ने लिखा,

'मौजूदा परिस्थितियों में, छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प लेते हैं, और आशा है कि आप भी इसमें योगदान देंगे। इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं। जय हिंद।  दीपिका और रणवीर।'

 

 2018 में अपनी शादी के बाद, रणवीर और दीपिका सिल्वर स्क्रीन पर '83 'के साथ फिर से जुड़ने वाले थे। हालांकि कोरोनावायरस स्वास्थ्य के डर के कारण, इस खेल पर आधारित फिल्ल की  रिलीज़ को स्थगित कर दिया गया है।


प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 दिसंबर कब है सफला एकादशी? जानें व्रत की सही तिथि और विष्णु कृपा के उपाय

Stone Work Toe Ring Designs: पैर दिखेंगे बेहद हसीन, स्टोन वर्क वाली ये बिछिया लगाएंगी आपके लुक में चार चांद

भारत को जानो, भारत को मानो! आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य की किताब कराती है भारतबोध: प्रो.संजय द्विवेदी

Best Winter Vacation Trip: दक्षिण भारत के 5 हिल स्टेशन, सर्दियों में बनाइए यादगार छुट्टियां, महिलाओं के लिए खास