दीप्ति नवल ने डिप्रेशन से जूझने और आत्महत्या जैसे ख्यालों से अपनी लड़ाई के बारे में फेसबुक पोस्ट लिखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2020

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री दीप्ति नवल ने 90 दशक की शुरुआत में अवसाद से अपनी लड़ाई और आत्महत्या जैसे ख्यालों को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया है। नवल ने राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए एक कविता भी साझा की है जो उन्होंने अवसाद से उबरने की लड़ाई के दौरान लिखी थी। 34 वर्षीय अभिनेता रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे। पुलिस अधिकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि अभिनेता अवसाद का इलाज करा रहे थे।

 

इसे भी पढ़ें: एक्शन में मुंबई पुलिस! सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कराई जाएगी फॉरेंसिक जांच

नवल ने लिखा, ‘‘ इन अंधेरे दिनों में…काफी कुछ हो रहा है…दिलो-दिमाग एक बिंदू पर जाकर ठहर गया है…या सुन्न हो गया। आज ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं उस कविता को साझा करूं जिसे मैंने अवसाद, व्यग्रता और आत्महत्या के ख्यालों के साथ अपनी लड़ाई के दौरान लिखा था…हां.. लड़ाई जारी है…।’’ अभिनेत्री ने श्याम बेनेगल की 1978 में आई फिल्म ‘जुनून’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 80 के दशक में ‘चश्मे बद्दूर’ , ‘अनकही’, ‘मिर्च मसाला’, ‘साथ-साथ’ जैसी फिल्मों में काम किया। नवल की कविता का शीर्षक ‘ब्लैक विंड’ है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कैसे घबराहट और बेचैनी एक इंसान को घेर लेता है।

इसे भी पढ़ें: क्या अंकिता लोखंडे से अलग होना सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी गलती थी? आखिरी वक्त तक रहे तनहा

कविता में वह अवसाद और आत्महत्या जैसे ख्यालों से अपनी लड़ाई के बारे में बात करती हैं। उन्होंने लिखा: ‘‘व्यग्रता और बेचैनी ने, दोनों हाथों से पकड़ ली है मेरी गर्दन..... मेरी आत्मा में बहुत गहरे तक धंसे जा रहे हैं, इसके नुकीले पंजे..... सांस लेने को छटपटा रही हूं मैं, अपने बिस्तर के तीखे चारपायों से लिपट कर... इस कविता में दीप्ति नवल ने लिखा है कि किस तरह से उनका मन आत्महत्या करने का करता था और कैसे वे अपने डिप्रेशन से लड़ीं। नवल ने कविता में आगे लिखा है : ‘‘टेलिफोन बजता है…नहीं, बंद हो गया…ओह! कोई बोल क्यों नहीं रहा है? एक इंसानी आवाज, इस शर्मनाक, निष्ठुर रात की खाई में… ये रात जो गहरे अंधकार में डूब गयी है, और इसने ओढ़ ली है एक बैंगनी नीली सी चादर..... अपने भीतर महसूस कर रही हूं एक गहरा अंधकार।’’ अंत में अभिनेत्री लिखती हैं कि वह इस अंधेरी रात से बचकर निकलेँगी। यह कविता उन्होंने 28 जुलाई, 1991 में लिखी थी। पिछले साल पीटीआई-के साथ एक साक्षात्कार में वह कह चुकी हैं कि 90 के आखिरी दशक में उन्हें काम मिलना बेहद कम हो गया था। उन जैसी ‘‘संजीदा अभिनेत्री’’ के लिए इसे बर्दाश्त कर पाना कितना मुश्किल भरा रहा था कि उन्हें इस तरह दुनिया अनदेखा कर दे।



प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज