देल पोत्रो ने फेडरर को हराकर नडाल-फेडरर मुकाबले का सपना तोड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2017

न्यूयार्क। अर्जेंटीना के जुआन मार्तिन देल पोत्रो ने पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर को हराकर अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल से भिड़ने का उनका सपना तोड़ दिया। ‘जाइंट किलर’ देल पोत्रो ने फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से हराया। अब उनका सामना सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल से होगा। तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर के बाहर होने से नडाल ने अपनी नंबर वन रैंकिंग सुरक्षित रखी है। 

उन्होंने रूस के आंद्रेइ रूबलेव को महज 97 मिनट में 6-1, 6-2, 6-2 से हराया। नडाल 26वीं बार अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में खेलेंगे जबकि 24वीं वरीयता प्राप्त देल पोत्रो का यह चौथा ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल है। इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन जीत चुके फेडरर की यह अप्रत्याशित हार है। उनका देल पोत्रो के खिलाफ रिकार्ड 16-5 का था। देल पोत्रो ने जीत के बाद कहा, ''मेरी सर्विस दमदार थी। फोरहैंड पर मैने अच्छा खेल दिखाया और मैं इस जीत का हकदार था।’’

प्रमुख खबरें

RailTel का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 77.5 करोड़ रुपये पर

Fashion Tips: सारा अली खान के समर लुक्स से लें इंस्पिरेशन, गर्मियों में आप भी दिखेंगी कूल और कंफर्टेबल

Airbnb Properties List | शाहरुख खान से लेकर युवराज सिंह तक, उन सेलेब्स की सूची जिनकी भव्य संपत्तियां Airbnb पर बुक की जा सकती हैं

China का हाथ पकड़कर सीधा चांद पर लैंड करेगा पाकिस्तान, Change-6 Mission के जरिए भेजा अपना सैटेलाइट