नितिन गडकरी ने अधिकारियों को दो टूक कहा, सड़क निर्माण में देरी स्वीकार नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2019

नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्णय करने में देरी को ‘कतई स्वीकार’ नहीं किया जाएगा। राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी परियोजनाओं के कार्यान्‍वयन में तेजी लाएं।ल आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार गडकरी एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्‍य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्‍त) वी.के. सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को त्‍वरित निर्णयों एवं कड़ी निगरानी के जरिए परियोजनाओं के कार्यान्‍वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्‍होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्षेत्रीय अधिकारियों को संबोधित किया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के त्‍वरित विकास की जरूरत पर विशेष बल देने की बात को रेखांकित करते हुए गडकरी ने कहा कि समय पर निर्णय लेने के साथ एक सकारात्‍मक, पारदर्शी, भ्रष्‍टाचार मुक्‍त कार्य प्रणाली विकसित करने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि देरी से निर्णय लिया जाना कतई स्‍वीकार्य नहीं है क्‍योंकि इससे समय एवं संसाधन की बर्बादी होती है और इसके साथ ही लोगों को कष्‍ट भी होते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार