दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने गरीबों के लिये प्रधानमंत्री की पहल की सराहना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2020

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोरोना वायरस संक्रमण से उपजे संकट के दौरान प्रवासी श्रमिकों, महिलाओं एवं किसानों समेत गरीबों की मदद के लिए विभिन्न कल्याणकारी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ा दिया है, इससे देश में 80 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे जिनमें दिल्ली के 70 लाख शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक देश एक राशन कार्ड’ की व्यवस्था लागू होने पर यह योजना तबशानदार हो जायेगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के तीन महीने के दौरान दिल्ली में 20 लाख से अधिक महिलाओं को नकद हस्तांतरण का लाभ मिला है और इस तरह उनके बीच 305 करोड़ रुपये सीधे उनके जन धन खाते में हस्तांतरित किया गया है। भाजपा नेता ने बताया कि इसी प्रकार दिल्ली के 12 हजार से अधिक किसान इसी अवधि में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हुये हैं।

प्रमुख खबरें

कोई ‘लहर’ नहीं है, प्रधानमंत्री Narendra Modi की भाषा में केवल ‘जहर’ है : Jairam Ramesh

Rae Bareli से Rahul का चुनाव लड़ना India गठबंधन का हौसला बढ़ाने वाला: Pilot

महा विकास आघाडी Maharashtra में लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीट जीतेगा : Aditya Thackeray

Russia के राष्ट्रपति Putin इस सप्ताह China की दो दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे