दिल्ली कांग्रेस ने फर्जी खबरें फैलाने के लिए भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2024

दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ फर्जी और तोड़-मरोड़ कर खबरों को फैलाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कांग्रेस ने एक बयान में बताया कि तुगलक रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें कहा गया कि जनता और मतदाताओं को गुमराह करने के लिए तथा समुदायों के बीच शत्रुता और नफरत फैलाने के लिए वीडियो से ‘छेड़छाड़ की गई या संपादित किया गया है क्योंकि इन वीडियो में भ्रामक और झूठी बातें है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अगर यादव को ऐसा लगता है तो वे शिकायत दर्ज करा सकते हैं। नयी दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यादव की शिकायत पर जांच की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Afghanistan Flood: अफगानिस्तान में भारी बारिश के चलते बाढ़, 50 लोगों की मौत

भाजपा नीत केंद्र सरकार का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो जाएगा : Abhishek Banerjee

Kerala: भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने 19, 20 मई के लिए कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया

West Bengal में BJP नेता Pawan Singh ने TMC पर लगाया लोगों को डराने, धमकाने का आरोप