रसोई गैस के दाम बढ़ने के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस ने सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ बृहस्पतिवार को सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया। शास्त्री भवन स्थित पेट्रोलियम मंत्रालय के कार्यालय के बाहर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और प्रदेश कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

 

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की।उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान साथ में सिलेंडर भी ले रखे थे। चोपड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नए साल पर मोदी सरकार में जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। हमारी मांग है कि रसोई गैस की कीमतें कम की जाएं और आम लोगों को राहत दी जाए।’’ गौरतलब है कि पिछले दिनों गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये की बढ़ोतरी की गई।

 

प्रमुख खबरें

Jolly LLB 3 का राजस्थान शेड्यूल पूरा करने के बाद, अक्षय कुमार और अरशद वारसी बाइक की सवारी पर निकले, देखें वीडियो

Ukraine के पूर्वी क्षेत्र में रूस का दबदबा जारी, दोनों देशों के बीच हमले तेज

पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ जम्मू कश्मीर में BJP का प्रदर्शन

CAA मोदी की गारंटी है, पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में PM Modi ने कांग्रेस और टीएमसी को बताया एक ही सिक्के के दो पहलू