पाकिस्तान में बने कॉस्मेटिक उत्पादों की तस्करी का भंडाफोड़, दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने पकड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने तस्करी कर लाए जा रहे 1.2 करोड़ रुपये मूल्य के 2,800 किलो वजन के साज- श्रृंगार (कॉस्मेटिक) सामान को पकड़ा है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एयर कार्गो निर्यात आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने 29 नवंबर को ‘न्यू कूरियर टर्मिनल’ पर एक आयातित खेप को रोका।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘जांच में 2800 किलो वजन वाले पाकिस्तान में बने कॉस्मेटिक उत्पादों की तस्करी का मामला सामने आया। पकड़े जाने से बचने के लिए घरेलू सामानों की आड़ में अबु धाबी के रास्ते सामान भेजा जा रहा था।’’ तस्करी कर लाये जा रहे सामान का मूल्य 1.2 करोड़ रुपये है। मंत्रालय ने कहा कि दोषी को पकड़ने के लिये मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Pakistan के प्रधानमंत्री ने रियाद में आईएमएफ प्रमुख से नए ऋण कार्यक्रम पर की चर्चा

Arvinder Singh Lovely की बगावत से मुश्किल में फंस सकती है कांग्रेस, इस पार्टी के लिए भी परेशानी

Rajnath Singh और Smriti Irani आज करेंगे नामांकन, रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग