दिल्ली डायनामोज ने हीरो इंडियन सुपर लीग को 3-1 से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2019

पुणे। खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके दिल्ली डायनामोज ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में रविवार को यहां एफसी पुणे सिटी को उसके घरेलू मैदान श्री शिव छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेले गए मैच में 3-1 से हराया। यह मैच महज सिर्फ औपचारिकता मात्र था क्योंकि प्लेऑफ में जाने वाली चारों टीमों का फैसला हो चुका है। इस जीत से दिल्ली को तीन अंक मिले और अब उसके 17 मैचों में चार जीत के साथ 18 अंक हो गए हैं और वह आठवें स्थान पर कायम है। 

इसे भी पढ़ें: चेन्नई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे तीन भारतीय

वहीं पुणे की यह 17 मैचों में आठवीं हार है। वह 19 अंकों के साथ दिल्ली से एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर है। दिल्ली की तरफ से लालियनजुआला चांगते (17वें मिनट), रोमियो फर्नाडिस (29वें मिनट) और डेनियल लाललिमपुइया (52वें मिनट) ने गोल दागे। पुणे की तरफ से एकमात्र गोल निखिल पुजारी (23वें मिनट) ने किया। 

प्रमुख खबरें

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन