दिल्ली पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 5 लोगों को किया गिरफ्तार

By निधि अविनाश | Dec 22, 2020

पिछले 10 दिनों में इस तरह के चौथे मामले में, दिल्ली के केशव पुरम में एक अवैध रूप से संचालित कॉल सेंटर पर छापा मारा है और एक 20 वर्षीय महिला सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। डीसीपी विजयंता आर्य ने कहा कि कॉल सेंटर से ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के डेटा के अलावा आठ मोबाइल फोन, 10  सिम कार्ड, आठ एटीएम कार्ड जब्त किए गए है।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने IISF का किया उद्घाटन, बोले- भारत 'ग्लोबल हाईटेक पावर' के विकास और क्रांति का बन रहा केंद्र

बता दें कि यह गिरोह ने उन लोगों का डेटा प्राप्त किया, जिन्होंने हाल ही में प्रत्येक मोबाइल नंबर के लिए 2-10 रुपये में ई-कॉमर्स साइटों पर खरीदारी की थी। आरोपी कंपनियों के अधिकारियों के रूप में लोगों को कॉल करते और लोगों को "बिग बिलियन" या "मेगा फेस्टिव" बिक्री के दौरान एक भाग्यशाली ड्रा में चुने जाने का झासा देते। आरोपी लकी ड्रॉ के जरिए लोगों को कार या बाइक जीतने का झूठा दावा भी करते। इस फेक कॉल के जरिए आरोपी लोगों से 10 हजार तक रूपये लूट लेता था। 

इसे भी पढ़ें: पेंच नेशनल पार्क में करंट से तेंदुए की मौत

बता दें कि पुलिस ने एक व्यक्ति के शिकायत पर इसकी जांच शुरू की और पाया कि केवल एक महीने के भीतर, खाते में 27 लाख रुपये जमा किए गए थे। कॉल डिटेल का विश्लेषण करने के बाद, पुलिस ने केशव पुरम में कॉल सेंटर संचालित किया। इसके बाद छापेमारी की गई और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। किंगपिन ने खुलासा किया कि उसने कमीशन के लिए अन्य कॉल सेंटरों को भी टारगेट किया। पुलिस इस लीड पर काम कर रही है। आरोपियों ने कहा कि उन्होंने अधिकतम 15 दिनों तक एक मोबाइल नंबर और बैंक खाते का इस्तेमाल किया। इसके बाद धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए एक नए हैंडसेट और बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया।

प्रमुख खबरें

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला

तिरुवनंतपुरम में ढहा वाम गढ़, भाजपा का पहला मेयर; केरल में बड़ा सियासी मोड़

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण