Delhi Government Scheme: दिल्ली सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए शुरू की नई योजना, हर महीने मिलेगी 5 हजार की पेंशन

By अनन्या मिश्रा | Jan 25, 2025

भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती रहती है। सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के लाखों-करोड़ों लोगों को मिलता है। यह सरकारी योजनाएं अधिकतर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए होती है। केंद्र सरकार के अलावा भारत के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए तमाम योजनाएं चलाती रहती हैं। बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने राज्य के खास लोगों के लिए नई स्कीम शुरू करने का ऐलान किया है।


बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से इस स्कीम के तहत दिव्यांग लोगों को हर महीने 5,000 रुपए की पेंशन दी जाएगी। हाल ही में दिल्ली सरकार ने कैबिनेट बैठक में राज्य के दिव्यांग जनों के लिए नई स्कीम का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार की तरफ से शुरू की गई यह स्कीम राज्य के दिव्यांग जनों के लिए है। ऐसे में इस स्कीम के तहत दिव्यांग जनों को हर माह 5,000 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Sanjeevani Yojana: वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू की 'संजीवनी योजना', ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री सौरभ द्विवेदी ने घोषणा करते हुए बताया कि सरकार इस पेंशन का लाभ दिव्यांग जनों में हाई स्पेशल नीड्स के लोगों को देगी। सरकार की इस योजना का लाभ पाने वाले दिव्यांगजनों की डिसेबिलिटी 60 फीसदी से ज्यादा होनी चाहिए। तभी उनको इस योजना का लाभ मिल सकेगा। दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में करीब 1 लाख 20 हजार लोगों को दिल्ली सरकार पेंशन देती है। जिनकी दिव्यांगता 42 फीसदी से अधिक है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंसा के बाद बंगाल में महाभारत! BJP-TMC में जुबानी जंग तेज, मिथुन का बड़ा आरोप

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी