दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2024

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी योजना को 2024-25 में जारी रखने के मंत्रिमंडल के फैसले की फाइल उपराज्यपाल वी के सक्सेना की मंजूरी के लिए भेजी है। सरकारी अधिकारियों ने शनिवार को यह बात कही। दिल्ली मंत्रिमंडल ने पिछले बृहस्पतिवार को हर महीने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त आपूर्ति और 201-400 यूनिट प्रति माह खपत वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की योजना को मंजूरी दी थी। 

 

इसे भी पढ़ें: खाद्य पदार्थों की कीमतें नियंत्रित करने के लिए केंद्र सभी उपाय करेगा : Piyush Goyal


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालांकि शनिवार को विधानसभा में आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें जेल भेजना चाहती है और मुफ्त बिजली योजना तथा मोहल्ला क्लीनिक जैसे उनकी सरकार के अच्छे कामों को बंद करना चाहती है। वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का कुल 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले करीब 22 लाख परिवारों का बिजली का बिल शून्य आता है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची