भगत सिंह के नाम पर होगा दिल्ली सरकार के सैनिक स्कूल का नाम, CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2022

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान किया कि छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए तैयार करने के वास्ते दिल्ली सरकार के आगामी स्कूल का नाम स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। यह स्कूल झाड़ौदा कलां में आधुनिक सुविधाओं के साथ 14 एकड़ भूभाग में बनाया जाएगा। भगत सिंह की पुण्यतिथि से एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘23 मार्च (1931) को ही शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गयी थी।’’

इसे भी पढ़ें: The Kashmir Files पर अब्दुल्लाह आजम ने दिया बयान, जानिए क्या बोले

उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘20 दिसंबर 2021 को हमने घोषणा की थी कि दिल्ली में ऐसा स्कूल होगा जहां सशस्त्र सेनाओं के लिए छात्रों को तैयार किया जाएगा। स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रीपेरेटरी स्कूल रखा जाएगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक आवासीय स्कूल होगा और छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल में नौंवी और 11वीं कक्षाओं में छात्रों के दाखिले होंगे। प्रत्येक कक्षा के लिए 100 सीटें होंगी। हमें 200 सीटों के लिए 18,000 आवेदन मिल चुके हैं।’’ केजरीवाल ने बताया कि नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए 27 मार्च को योग्यता परीक्षा होगी। अगले दिन 11वीं कक्षा के लिए परीक्षा होगी। दूसरे चरण में साक्षात्कार होंगे। उन्होंने कहा कि सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी, नौसेना और वायु सेना के अधिकारी छात्रों को पढ़ाएंगे।

प्रमुख खबरें

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना