दिल्ली सरकार ‘नेक इंसान’ योजना शुरू करेगी, 2000 रुपये मिलेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2017

हैदराबाद। दिल्ली सरकार हादसे के शिकार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले ‘‘नेक इंसान’’ को 2000 रूपये प्रोत्साहन राशि देने की एक योजना जल्द शुरू करेगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने आज यहां यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ‘नेक इंसान’ योजना से सरकार को उम्मीद है कि हादसे के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में लगने वाला वक्त कम होगा।

आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने इस साल जनवरी में ‘‘नेक इंसान’’ योजना को मंजूरी दी थी। राज्य सरकार ने पश्चिम दिल्ली के सुभाष नगर में किसी की मदद नहीं मिलने से दुर्घटना के शिकार एक व्यक्ति की मौत के बाद पिछले साल अगस्त में प्रस्ताव पर विचार किया था। जैन ने कहा, ‘‘सरकार ने फैसला किया कि दिल्ली की सड़कों पर दुर्घटना होने पर घायल को किसी निकटवर्ती सरकारी या निजी अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 2000 रूपये देंगे।’’ जैन ने यहां ‘मेल्टिंग पॉट 2020 इन्नोवेशन समिट 2017’ के दूसरे संस्करण को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम जल्द ही नेक इंसान योजना शुरू करने जा रहे हैं...एक महीने के भीतर।''

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील