Delhi: नीट-यूजी को लेकर प्रदर्शन कर रहे जेएनयू विद्यार्थियों को हिरासत में लिया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2024

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक में कथित गड़बड़ी के खिलाफ बुधवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विद्यार्थियों ने चिकित्सा प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को खत्म करने और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की।

वाम समर्थित आइसा और दिल्ली विश्वविद्यालय के क्रांतिकारी युवा संगठन सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े दर्जनों विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने हाथों में पोस्टर और तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफा दो और एनटीए खत्म करो जैसे नारे लिखे हुए थे।

प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने नीट-स्नातक को फिर से कराने और परीक्षाओं के केंद्रीकरण को समाप्त करने की भी मांग की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी पूरी रात विरोध प्रदर्शन जारी रखने की योजना बना रहे थे, इसलिए उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

हालांकि अदालत के आदेश के अनुसार, शाम पांच बजे के बाद जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। अधिकारी ने कहा, प्रदर्शनकारियों ने पूरी रात अपना प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रदर्शन स्थल पर तंबू लगाना शुरू कर दिया। हमें उन्हें हिरासत में लेना पड़ा क्योंकि शाम पांच बजे के बाद वहां (जंतर मंतर पर) बैठने की अनुमति नहीं है।

प्रमुख खबरें

Putin के भारत दौरे से Pakistan में मचा हड़कंप, सत्ता के गलियारों से लेकर टीवी स्टूडियो तक दिख रही चिंता की लहर

Dhurandhar X Review | रणवीर सिंह की धुरंधर पर दर्शकों का प्यार बरसा, फिल्म को कहा दिलचस्प एक्शन-ड्रामा, देखें फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यु

IndiGo Flights Cancellation: उड़ानें रद्द होने के बीच DGCA ने फ्लाइट क्रू के लिए बनाए गए Weekly Rest Norms वापस लिए

IndiGo ने आज की सारी उड़ानें रद्द कीं, हजारों यात्री फंसे, Civil Aviation Minister ने Airline को लगाई फटकार