Delhi LG ने कहा- अभिव्यक्ति की मर्यादा तार-तार हुई, CM Kejriwal बोले- हम बाधाओं पर जीत हासिल कर रहे

By नीरज कुमार दुबे | Mar 17, 2023

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के संबंधों में तनाव एक बार फिर सामने आया जब दोनों ही नेताओं ने मतभेदों की बात स्वीकार की हालांकि साथ काम करते रहने की भी बात कही। बजट सत्र में अपने अभिभाषण के बाद जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना बाहर आये तो विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अभिव्यक्ति की मर्यादा तार-तार हुई है। उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर शहर की आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के मध्य जारी टकराव के बीच यह टिप्पणी की। हालांकि, सक्सेना ने जोर देकर कहा कि संबंध बरकरार रहेंगे, क्योंकि यह ‘हमारी सरकार’ है। 


दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन, सदन में अपने पहले संबोधन के बाद बाहर निकले वीके सक्सेना से संवाददाताओं ने उनके और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तल्ख रिश्तों के बारे में सवाल किया। इस दौरान, केजरीवाल भी उनके साथ थे। जवाब में सक्सेना ने कहा, “देखिए, इसमें कोई संदेह नहीं है कि पिछले कुछ दिनों में अभिव्यक्ति की कुछ सीमाएं तार-तार हुई हैं। लेकिन, मैं एक बात कहना चाहूंगा। एक पेड़ ने हवाओं के लिए बहुत ही खूबसूरत पंक्तियां कही हैं- वह रोज़ मेरे पत्तों को गिराती है, लेकिन फिर भी उसके साथ मेरा रिश्ता खत्म नहीं होता। यह हमारी सरकार है, रिश्ते कैसे टूट सकते हैं?”

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: BJP का AAP पर निशाना, सुधांशु त्रिवेदी बोले- जो खुद को कट्टर ईमानदार' कहते थे, वे झूठों के सरदार लगने लगे हैं

हम आपको बता दें कि ‘आप’ सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच हाल के दिनों में सरकारी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजे जाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला है।


दूसरी ओर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार की राह में कई बाधाएं डाली जा रही हैं, लेकिन वह उन पर पार पा रही है क्योंकि उसे लोगों के लिए काम करना है। दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के समापन के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी माना है कि सरकार विभिन्न बाधाओं के बावजूद काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकार के कामकाज में दखल दिया जा रहा है। विभिन्न बाधाएं डाली जा रही हैं, लेकिन हम दिल्ली के लोगों के सहयोग से उन पर पार पा रहे हैं और काम कर रहे हैं। न सिर्फ दिल्ली के लोग, बल्कि पूरा देश इस बात को मानता है।” 

प्रमुख खबरें

विराट कोहली ने दिए एमएस धोनी के संन्यास के संकेत, सुनहरे पलों को याद कर की माही की तारीफ

ISRO Chief S Somnath ने मंदिरों में पुस्तकालय स्थापित करने की हिमायत की

मल्टी-कैप फंड्स क्या हैं? इसने एक वर्ष में 52 प्रतिशत का रिटर्न कैसे दिया? क्या इसके जरिए बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है?

Kashmir से ज्यादा तो PoK आजाद है, हमें तो यहां...मोदी सरकार पर भड़की महबूबा मुफ्ती