दिल्ली में जल्द मिल सकती है प्रदूषण से राहत, बारिश होने पर हवा से जहर हो जाएगा कम

By रितिका कमठान | Nov 07, 2023

दिल्ली में इन दोनों प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है। दिल्ली और एनसीआर की जनता गंभीर स्तर में पहुंचे प्रदूषण के कारण काफी परेशान है। बढ़ती प्रदूषण से हालांकि जल्द ही दिल्ली वालों को थोड़ी सी राहत मिल सकती है।

 

इस संबंध में मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बुधवार से दवाओं की गति थोड़ी बेहतर हो सकती है, जिससे प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी। यही नहीं दिल्ली में जल्द ही हल्की बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 9 नवंबर की रात में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद 11 और 12 नवंबर को भी तेज हवाएं चलेंगी। ऐसे में जल्द ही दिल्ली और एनसीआर ठंड की चपेट में होगा। आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान और गिरेगा।

 

सोमवार को थी सबसे ठंडी सुबह

इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह सोमवार को देखी गई जब न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री था। यह सामान्य से 2 डिग्री कम था जबकि अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री पर था। मौसम विभाग की माने तो बुधवार को आसमान साफ रहने वाला है।

 

जल्द बदलेगा मौसम

आगामी 8 नवंबर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। वही 9 नवंबर से आसमान में बादल छाए रहेंगे जबकि रात के समय बूंदाबांदी होने की भी संभावना बनी हुई है।

 

ऐसा रहा है प्रदूषण
दिल्ली में मंगलवार को सुबह प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट आयी और लगातार पांच दिन वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहने के बाद ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 394 दर्ज किया गया है जबकि सोमवार शाम चार बजे एक्यूआई 421 दर्ज किया गया। प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट आने के बावजूद पीएम2.5 (सूक्ष्म कण जो सांस लेने पर श्वसन प्रणाली में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं और श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकते हैं) की सांद्रता 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सुरक्षित सीमा से सात से आठ गुना अधिक रही। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा निर्धारित स्वस्थ सीमा (15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) से 30 से 40 गुना अधिक है। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील