Holi के दिन Delhi Metro का बदला समय, जारी की गई एडवाइजरी, इतने बजे तक रहेगी बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2023

पूरे देश में बुधवार को होली मनाया जाएगा। होली को लेकर देश के विभिन्न इलाकों में जबरदस्त उत्साह भी है। दिल्ली में भी होली की तैयारी अपने चरम पर है। इन सब के बीच आज डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो को लेकर समय सारणी जारी की है। होली के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहने वाली है। हालांकि, मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे के बाद सामान्य रूप से शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा मेट्रो फीडर बस सेवाएं भी बुधवार को 2:30 बजे के बाद सामान्य रूप से चलेंगी। 


ऐसे में अगर होली के दिन आप मेट्रो से सफर करने जा रहे हैं तो दोपहर 2:30 बजे के बाद ही निकलने की कोशिश करें। 2:30 बजे तक सभी मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। दिल्ली मेट्रो की एडवाइजरी सभी रूट पर लागू रहेंगी। वहीं, दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारियों से मोटरसाइकिल पर स्टंट करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त निगरानी रखने को कहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शब-ए-बारात और होलिका दहन के दौरान कोई सांप्रदायिक तनाव न हो। इस साल होलिका दहन और शब-ए-बारात एक ही दिन है। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सभी 15 पुलिस जिलों को जारी एक परामर्श में उन्हें 7-8 मार्च की दरमियानी रात में बाइक पर स्टंट करने वालों को रोकने के लिए धार्मिक नेताओं और स्थानीय स्वयंसेवियों की मदद लेने का निर्देश दिया।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज