दिल्ली: इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए लोगों को धमकाने वाला हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2025

पश्चिम दिल्ली में दबंगई के जरिए अपना दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी हत्या के एक मामले में पहले गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर रिहा हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मनोज उर्फ ​​नेपाली (29) के पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ। वह 2017 में ख्याला में दर्ज हत्या के एक मामले में शामिल था। यहां एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जेल में करीब सात साल बिताने के बाद उसे इस वर्ष जनवरी में जमानत पर रिहा कर दिया गया और उसने जेल से छूटने के बाद फिर से अपराधिक गतिविधियां शुरु कर दी थी।’’

धिकारी ने बताया कि एक स्थानीय दबंग के रूप में खुद का वर्चस्व स्थापित करने के मकसद से मनोज यहां रमेश नगर और आस-पास के इलाकों में शराब तस्करों तथा जुआ खेलने वालों से कथित तौर पर वसूली कर रहा था। उसके हिंसक स्वभाव के कारण लोग उससे डरते थे और उसके खिलाफ शिकायत करने से कतराते थे।

पुलिस ने कहा, ‘‘पता चला कि वह रघुबीर नगर में बस गया था, उसने दूसरी शादी कर ली थी और अपने गिरोह को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहा था। रमेश नगर में एक झुग्गी के पास उसके मौजूद होने और उसके पास हथियार होने की तीन नवंबर को खास जानकारी मिली। एक टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।’’ पुलिस ने बताया कि उसके साथियों का पता लगाने और हथियार के स्रोत का पता करने के लिए जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची