Delhi-NCR Rain: कई इलाकों में भारी जलभराव, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

By रितिका कमठान | Aug 20, 2024

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में मंगलवार तड़के भारी बारिश के बाद भीषण जलभराव हो गया। भारी बारिश के कारण यातायात जाम हो गया और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार बारिश के बाद आश्रम ब्रिज के पास भीषण जलभराव देखा गया।

एजेंसियों से प्राप्त दृश्यों में आश्रम, पटेल चौक और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसे कई स्थानों पर हल्की बारिश के बाद गंभीर जलभराव की स्थिति दिखाई दी।

दिल्ली में बारिश के कारण हुआ यातायात डायवर्जन

कई स्थानों पर जलभराव को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने यातायात परिवर्तन संबंधी परामर्श जारी किया है। बता दें कि नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रोहतक रोड पर गड्ढों और जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है। इसके अलावा, पिलर नंबर 510 के पास एक क्लस्टर बस भी खराब हो गई। कृपया मुंडका से बचें और तदनुसार वैकल्पिक मार्ग अपनाएँ।

कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, मिंटो रोड, ए प्वाइंट (आईटीओ चौक), रोहतक रोड, गीता कॉलोनी जैसी जगहों पर भी डायवर्जन लगाया गया और वैकल्पिक मार्ग खोले गए। मिंटो रोड पर कनॉट प्लेस से आने वाले यातायात को आउटर सर्किल, कनॉट प्लेस, बाराखंभा रोड से रणजीत सिंह फ्लाईओवर होते हुए तुर्कमान गेट/कमला मार्केट की ओर मोड़ा जा सकता है।

मिंटो रोड पर आर/ए कमला मार्केट से आने वाले यातायात को डीडीयू मार्ग से रणजीत सिंह फ्लाईओवर के माध्यम से कनॉट प्लेस की ओर मोड़ा जा सकता है। डब्ल्यू-प्वाइंट/तिलक मार्ग से आने वाले यातायात को आईपी मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा उसे बहादुरशाह ज़ातर मार्ग (बीएसजेड मार्ग) पर डायवर्ट किया जाएगा। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग (डीडीयू मार्ग) और दिल्ली गेट (बीएसजेड मार्ग) से आने वाले यातायात को आईपी मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसे बहादुरशाह जफर मार्ग (बीएसजेड मार्ग) पर डायवर्ट किया जाएगा।

बहादुरगढ़ से पीरागढ़ी आने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे पीरागढ़ी पहुंचने के लिए झरोदा-नजफगढ़ मार्ग या यूईआर-II और फिर नजफगढ़-नांगलोई रोड से जाएं। इसी प्रकार, पीरागढ़ी से आने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे बहादुरगढ़ या टिकरी बॉर्डर जाने के लिए आउटर रिंग रोड-जिला केंद्र जनकपुरी-नजफगढ़ का रास्ता अपनाएं। यात्री आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर जाने के लिए राजघाट साइड का उपयोग कर सकते हैं। ट्रांस यमुना और राजघाट डिपो की ओर से आने वाले यात्री (राजा राम कोहली मार्ग पर आउटर रिंग रोड की ओर आने वाले लूप पर बैरिकेडिंग)। 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग