दिल्ली पुलिस को 8 साल बाद मिली कामयाबी, पवार को थप्पड़ जड़ने वाला गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | Nov 13, 2019

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान थप्पड़ मारने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने अरविंदर सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। बता दें कि साल 2011 में तत्तकालीन कृषि मंत्री शरद पवार कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब बाहर निकल रहे थे तभी अरविंदर ने उनके गाल पर एक थप्पड़ जड़ दिया था। खुद पर अचानक हुए हमले से लड़खड़ाए पवार गिरते-गिरते बचे थे।

उसका कहना था कि आम आदमी परेशान है और नेता सही मुद्दों पर ध्यान नहीं देते। उस वक्त निजी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन पुलिस कस्टडी से अरविंदर भागने में सफल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने जगह-जगह थापेमारी भी की थी। लेकिन घटना के करीब आठ साल बाद जाकर दिल्ली पुलिस को कामयाबी मिली है। 

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya