दिल्ली पुलिस ने 11 महिला सुविधा बूथ का किया उद्घाटन, वन स्टॉप सेंटर के तौर पर होगा काम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2022

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिम जिले में मंगलवार को 11 ‘महिला सुविधा बूथों’’ की शुरुआत की, ताकि सार्वजनिक, निजी स्थानों और डिजिटल मंच पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह उत्तर पश्चिम दिल्ली जिजा पुलिस द्वारा शुरू ‘‘तेजस्विनी पहल’’ का अहम हिस्सा है और महिलाओं और लड़कियों के लिए उनके खिलाफ किसी अपराध या हिंसा की पुलिस से शिकायत के लिए ‘वन स्टॉप सेंटर’ के तौर पर काम करेगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में रविदास जयंती पर रहेगी छुट्टी, रविदास विश्राम धाम जाएंगे पीएम मोदी, राहुल-चन्नी का बनारस दौरा

आधिकारिक बयान के मुताबिक, विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने इन बूथों का उद्घाटन किया और कहा कि ये महिलाओं और बच्चों की सेवा के लिए समर्पित होंगे। पुलिस के मुताबिक ये बूथ अशोक विहार के प्रगति मार्केट, भारत नगर के सत्यवती कॉलेज, केशव पुरम में शंकर चौक, सुभाष प्लेस में एनएसपी कॉप्लेक्स, मौर्य एन्क्लेव में सिटी पार्क होटल, शालीमार बाग में डीटी मॉल, महेंद्र पार्क के ए ब्लॉक में, जहांगीरपुरी में बीसी ब्लॉक, आदर्श नगर में पंचवटी, मॉडल टाउन में प्रिंस रोड और मुखर्जीनगर के बत्रा परिसर में स्थापित किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Karwar में नेवल बेस पर जासूसी! INS कदंबा के पास चाइनीज GPS ट्रैकर से लैस पक्षी मिला

हवन होने के बाद बची हुई राख का क्या करें? करें ये उपाय चमक उठेगी किस्मत

RSS chief Bhagwat ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की

ED ने 300 करोड़ रुपये के Ponzi scheme fraud मामले में दंपति को गिरफ्तार किया