मिलिए लेडी सिंघम प्रियंका से जिसने एनकाउंटर में 4 लाख के इनामी बदमाश को किया घायल

By निधि अविनाश | Mar 26, 2021

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान रोहित चौधरी और टीटू के रूप में हुई है। बता दें कि पुलिस दल का नेतृत्व एक महिला अधिकारी महिला सब-इंस्पेटर प्रियंका कर रही थी जिसने अपराधियों का बहादुरी से मुकाबला किया। महिला सब-इंस्पेटर प्रियंका और एसीपी पंकज ने अपने बचाव में इन दोनों बदमाशों पर गोली चलाई। बता दें कि पुलिस को दोनों अपराधी के बारे में सूचना मिली थी कि रोहित अपने दोस्तों के साथ दिल्ली के भैरो मार्ग होंगे जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी करने के लिए जाल बिछाया।

इसे भी पढ़ें: गुणवत्तापूर्ण एवं समवेशी शिक्षा सुनिश्चित करने का आधार बनेगी नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति: निशंक

यह मुठभेड़ प्रगति मैदान इलाके के पास हुई। इस मुठभेड़ में बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई जिसमें प्रियंका को भी गोली लगी थी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचा ली, उसके बाद लेडी सिघंम प्रियंका ने मोर्चा संभालते हुए गैंगस्टर रोहित के पैर पर गोली मार दी और वह जख्मी हो गया। बता दें कि इस ताबड़तोड़ एनकाउंटर में क्राइम ब्रांच की एसआई प्रियंका की बहादुरी की काफी चर्चा हो रही है। किसी एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस की महिला पुलिसकर्मी की जांबाजी का यह पहला ऐसा वाक्या है। आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच की एसआई प्रियंका तीन साल से इससे जुड़ी हुई है। फिलहाल दोनों अपराधियों को इलाज के लिए दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। बदमाश रोहित के ऊपर 4 लाख का इनाम था वहीं 2 लाख का इनाम  गैंगस्टर परवीन उर्फ टीटू पर था। पुलिस ने कहा कि दोनों पर हत्या का आरोप है।

प्रमुख खबरें

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर