छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाई जाने की माँग

By दिनेश शुक्ल | Jul 31, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का 25 अगस्त से शुरू होने वाले सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग विपक्ष ने की है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में  नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि अगस्त महीने में आयोजित विधानसभा का सत्र को 4 दिनों के बजाय 10 दिनों तक बढ़ाई जानी चाहिए।  उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र 25 से 28 अगस्त तक आयोजित किया गया है। आयोजित सत्र की समय अवधि कम है। इसलिये विधानसभा के सत्र को 10 दिनों के लिये बढ़ाया जाना चाहिए ताकि प्रदेश के जनहित के महत्वपूर्ण  मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विधानसभा का वर्चुअल सत्र आयोजित हो सके। इस  पर भी विचार किया जाना चाहिए। जिस तरह की कोरोना काल को लेकर परिस्थितियां हैं। उनके सबके बीच सत्र कैसे चले इसकी भी चिंता की जानी चाहिए। वही भाजपा विधायक दल ने विधानसभा की कार्यवाही की अवधि बढ़ाने की मांग की है।

प्रमुख खबरें

Airbnb Properties List | शाहरुख खान से लेकर युवराज सिंह तक, उन सेलेब्स की सूची जिनकी भव्य संपत्तियां Airbnb पर बुक की जा सकती हैं

China का हाथ पकड़कर सीधा चांद पर लैंड करेगा पाकिस्तान, Change-6 Mission के जरिए भेजा अपना सैटेलाइट

ICC Test Team Rankings: भारत से छिन गया नंबर 1 टेस्ट टीम का ताज, अब ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर काबिज

क्या थायराइड की वजह से आपका भी वजन तेजी से बढ़ रहा है? इस तरह से करें कंट्रोल