By अंकित सिंह | Mar 14, 2022
संसद की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंचे। लोकसभा में पहुंचने के साथ ही भाजपा सांसदों ने भारत माता की जय और मोदी मोदी के नारे लगाए। प्रधानमंत्री के एंट्री के साथ ही भाजपा सांसद अपने स्थान पर खड़े होकर मेज थपथपाने लगे। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। वहीं पंजाब में चुनावी जीत के बाद मुख्यमंत्री पद संभालने जा रहे भगवंत मान ने आज लोकसभा से इस्तीफा दे दिया। आपको बता दें कि भगवंत मान पंजाब के संगरूर लोक सभा क्षेत्र से दूसरी बार संसद पहुंचे थे। संसद के दोनों सदनों में सोमवार को कई सदस्यों ने युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से वापस लौटे भारतीय छात्रों का मुद्दा उठाया और सरकार से मांग की कि उनकी पढ़ाई पूरी करने में मदद के लिए वह उपयुक्त कदम उठाए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में कहा कि यूक्रेन में हमलों के बीच वहां से वापस लाये गये भारतीय छात्रों को डॉक्टर बनाने के लिए भारत सरकार हरसंभव व्यवस्था करेगी।
लोकसभा की कार्यवाही
लोकसभा के कई सदस्यों ने यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों से जुड़ा विषय सोमवार को सदन में उठाया और सरकार से आग्रह किया कि इन छात्रों के भविष्य की सुरक्षा के लिए समग्र नीति बनाई जाए। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में कहा कि यूक्रेन में हमलों के बीच वहां से वापस लाये गये भारतीय छात्रों को डॉक्टर बनाने के लिए भारत सरकार हरसंभव व्यवस्था करेगी। प्रश्नकाल में कांग्रेस के गौरव गोगोई के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रधान ने यह बात कही।
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम, 2009 में संशोधन कर 18 साल तक की उम्र के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा का प्रावधान करने के सुझाव को अच्छा बताते हुए सरकार ने सोमवार को कहा कि इस विषय पर राज्यों से बात करनी होगी और केंद्र सरकार अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएगा।
देश में परिवार के साथ मजदूरी करने वाले बच्चों के आंकड़े उपलब्ध नहीं होने संबंधी जवाब पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्यों ने सोमवार को लोकसभा में सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘आंकड़ों पर आधारित परियोजना’ चलाने की बात करने वाली सरकार में बाल श्रमिकों का आंकड़ा नहीं होना दुखद है।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2020 के प्रारंभ में कोविड-19 महामारी की शुरूआत के बाद से इसकी तीन लहरों के कारण पर्यटन उद्योग से जुड़े 2.15 करोड़ लोगों को रोजगार का नुकसान उठाना पड़ा है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रेड्डी ने बताया कि कोविड-19 महामारी की शुरूआत के बाद पहली लहर में देश में पर्यटकों के आगमन में 93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि दूसरी लहर में 79 प्रतिशत और तीसरी लहर में 64 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लिये वित्त वर्ष 2022-23 का 1.42 लाख करोड़ रूपये का बजट पेश किया। विपक्ष ने सरकार से मांग की कि बजट प्रस्तावों के अध्ययन के लिये उन्हें पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। सीतारमण ने निचले सदन में जम्मू कश्मीर के लिये वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांग भी पेश कीं जो 18,860.32 करोड़ रूपये की हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से जम्मू-कश्मीर में परिवारवाद खत्म हुआ है और सभी क्षेत्रों को अधिकार मिले हैं तथा उनका विकास हो रहा है।
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त करने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले का बचाव करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को लगता है कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के कारण सब कुछ गलत हुआ है तब वह सार्वजनिक रूप से यह बात कहें।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जामयांग नामग्याल ने सोमवार को कहा कि संसद में जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करने के साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और अक्साई चीन के लिए प्रतीकात्मक बजट लाया जाना चाहिए। उन्होंने लोकसभा में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के बजट और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर को जन्नत बनाने तथा ‘जम्हूरियत, कश्मीरियत और इंसानियत’ को जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं।
राज्यसभा की कार्यवाही
पूर्वोत्तर क्षेत्र के, विकास की राह में अग्रसर होने का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य ने राज्यसभा में सोमवार को कहा कि संपर्क, अवसंरचना और अन्य क्षेत्रों की ओर समुचित तरीके से ध्यान दिए जाने का ही नतीजा है कि कोविड महामारी के दौर में पूर्वोत्तर में हालात नियंत्रण में रहे।
देश में जल निकायों की पहली गणना के मुताबिक 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मौजूद 9.45 लाख जल निकायों में से 18,691 पर अतिक्रमण किया गया है। राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में जल शक्ति राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडु ने यह जानकारी दी।
राज्यसभा में सोमवार को वाम दल और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) के जमा पर ब्याज दर में कटौती का मुद्दा उठाने का प्रयास किया, हालांकि सभापति एम वेंकैया नायडू ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र और केरल समेत नौ राज्यों ने पेट्रोल व डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को नहीं घटाया है। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री ने राज्यसभा में यह भी बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कई देशों में ईधन की कीमतों में 50 प्रतिशत का उछाल आया जबकि भारत में यह स्थिर रहा और महज पांच प्रतिशत की ही वृद्धि हुई।
सरकार ने सोमवार को बताया कि गंगा नदी में घुलनशील ऑक्सीजन का स्तर नदी के पानी में स्नान करने की स्वीकार्य सीमा के भीतर पाया गया है। घुलनशील ऑक्सीजन स्तर वह पैमाना है जिससे किसी भी जलस्रोत्र के पानी की गुणवत्ता मापी जाती है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान सबसे अधिक आर्थिक नुकसान उठाने वाला विमानन उद्योग अब महामारी से पहले वाली स्थिति की ओर लौट रहा है और अब 3.8 लाख यात्री प्रतिदिन उड़ान भर रहे हैं। राज्यसभा में सिंधिया ने प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। इस दौरान पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नागरिक उड्डयन क्षेत्र अब पुन: पटरी पर लौट रहा है कोविड-19 से पहले की स्थिति से महज पांच से छह प्रतिशत की दूरी पर है।