मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर को अफवाह फैलान पर पद से हटाने की माँग

By दिनेश शुक्ल | Jul 24, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रवि सक्सेना ने मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के बयान को लेकर उन्हे पद से हटाने और अफवाह फैलाने के लिए उन पर एफआईआर दर्ज करने की माँग की है। दरआसल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बयान दिया था कि, "राम मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन के बाद देश से कोरोना महामारी समाप्त हो जाएगी"। जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा कि यदि संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति कोरोना महामारी को धार्मिक आयोजन से जोड़कर उसकी समाप्ति की घोषणा करे तो उसके दिमाग़ी संतुलन पर ही प्रश्नचिन्ह लग जाता है। ऐसे अंधविश्वास और अफवाहें फैलाने वाले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा तत्काल इस संवैधानिक पद से बर्ख़ास्त कर देना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: श्रीराम पूजन के लिए अयोध्या जाएगी उज्जैन के महाकाल की भस्म

रवि सक्सेना ने तंज कसते हुए कहा कि यदि शिवराज सरकार रामेश्वर शर्मा के विवादस्पद बयान के बाद भी उनको प्रोटेम स्पीकर के पद से पदच्युत नहीं करती है तो ये माना जायेगा कि उनके बयान पर शिवराज सरकार  की सहमति है। तब सरकार को कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के सभी उपायों पर तत्काल रोक लगा देना चाहिए और जिनसे भगवान भी डरते हैं ऐसे बड़बोले रामेश्वर शर्मा की कपोल कल्पित भविष्यवाणी के फलीभूत होने की प्रत्याशा में सभी संसाधनों को स्थगित कर देना चाहिए। अन्यथा ऐसे अनर्गल और अफ़वाह फैलाने वाले रामेश्वर शर्मा के ख़िलाफ़ एफआईआर करवाकर वैधानिक कार्यवाही की जाए। 


प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग