कांग्रेस की मांग कोरोना से हुई मौतों की डेथ ऑडिट करवाये शिवराज सरकार

By दिनेश शुक्ल | Sep 15, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के ब्यावरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की कोरोना से हुए निधन के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है। जिसको लेकर अब प्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सरकार से कोरोना से हुई मौतों की डेथ ऑडिट करवाने की माँग की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की कोरोना से हुई मृत्यु के संदर्भ में वेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने भोपाल के निजी मेडिकल कालेज के लाईन आफ ट्रीटमेंट पर संदेह जाहिर किया है। गुप्ता ने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को निजी मेडिकल कॉलेजों में कोरोना से हुई मृत्यु के प्रकरणों का डेथ ऑडिट करानी चाहिए। इस आडिट के निष्कर्ष सार्वजनिक किए जायें। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सार्वजनिक किये इस तथ्य को चिंतनीय बताया है। इस घटना से चिरायु अस्पताल में कोरोना मरीजों के चल रहे ट्रीटमेंट पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 16 से 23 सितम्बर तक मनेगा

गुप्ता ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है अगर कमलनाथ जैसे राष्ट्रीय नेता को डाक्टरों ने वस्तुस्थिति बताई है तो सरकार इसकी जांच कराये। एक जनप्रतिनिधि की मौत अगर इलाज में लापरवाही के कारण होती है तो सामान्य जनों के साथ क्या हो रहा होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। गुप्ता ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को इलाज के दौरान की जा रही गफलतों पर संदेह समाप्त करने के लिए निजी मेडिकल कॉलेजों में कोरोना से हुई मौतों का डेथ ऑडिट कराया जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। सरकार इस जांच में विशेषज्ञों को शामिल कर जनआशंकाओं को निर्मूल सिद्ध करे। सरकार यह भी सार्वजनिक करे कि इन अस्पतालों में मेडीकल स्टाफ और चिकित्सकों की क्या उपलब्धता मरीजों की संख्या के अनुपात में पर्याप्त है? सरकार यह भी सार्वजनिक करे कि निजी चिकित्सालयों को कोरोनाकाल में कितने करोड़ रुपयों का भुगतान किया गया है।


प्रमुख खबरें

Different Types Of Teas: दुनिया के अलग-अलग देशों में पी जाती हैं ये चाय, आप भी जानें

Mothers Day special article: माँ के चरणों में मिलता है स्वर्ग

सुक्खू ने बागियों व निर्दलीय पर कहा: खुद को ‘बेचने’ के लिए जनता उन्हें सबक सिखाएगी

International Nurses Day 2024: स्वास्थ्य रक्षा में सबसे महत्वपूर्ण है नर्सों का योगदान