Mahapanchayat के लिये समर्थन जुटाने प्रदर्शनकारी पहलवान हरियाणा और पंजाब दौरे पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2023

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपने प्रदर्शन में समर्थन जुटाने के लिये विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत प्रदर्शनकारी पहलवान उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे। उनका मकसद 28 मई को नये संसद भवन के सामने होने वाली महिलाओं की महापंचायत के लिये समर्थन जुटाना है। बजरंग और विनेश हरियाणा के जींद गए हैं तो रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान पंजाब गए हैं। जंतर मंतर पर धरने पर मोर्चा संभालने वाली पहलवान संगीता फोगाट ने कहा कि वे सभी अलग अलग स्थानों का दौरा करके भावी कार्रवाई की योजना को लेकर खाप नेताओं से बात कर रहे हैं।

संगीता ने कहा ,‘‘ विनेश और बजरंग जींद में खाप नेताओं से मिलेंगे जबकि साक्षी और सत्यव्रत पंजाब में महापंचायत के लिये समर्थन जुटा रहे हैं। अगर बृजभूषण को गिरफ्तार करने की हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम नये संसद भवन के सामने महापंचायत करेंगे।’’ सात महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण के खिलाफ देश के शीर्ष पहलवान एक महीने से अधिक समय से धरने पर हैं। वे राजधानी में बंगला साहिब गुरूद्वारा, हनुमान मंदिर, राजघाट समेत विभिन्न जगहों पर जा चुके हैं। उन्होंने 23 मई को कैंडल लाइट मार्च भी निकाला।

प्रमुख खबरें

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!

अतीत से सबक, आगत से उम्मीद

G RAM G Act: Punjab Assembly का प्रस्ताव संघीय ढांचे की मूल भावना के विरुद्ध: Shivraj Chauhan का कड़ा प्रहार