Denmark ने यूक्रेनी पायलटों को एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण देना शुरू किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2023

कोपेनहेगन। डेनमार्क की सरकार ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन के पायलटों को एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया गया है। उसने यह भी कहा कि अमेरिका के पुराने हो रहे लड़ाकू विमानों को डेनमार्क के सैन्य बेड़े से बाहर करने की योजना का समय पूर्व निर्धारित अवधि से दो साल आगे बढ़ा दिया गया है। डेनमार्क के कार्यकारी रक्षा मंत्री ट्रोएल्स लुंड पाउलसन ने बताया कि पुराने हो रहे अमेरिकी लड़ाकू विमानों की जगह लेने वाले एफ-35एस विमान 2025 तक शामिल कर लिए जाएंगे। पहले इन्हें 202‍3 के अंत में डेनमार्क के सैन्य बेड़े का हिस्सा बनाने की योजना थी।

इसे भी पढ़ें: वैगनर समूह मतदान के माध्यम से मोदी सरकार को हटा देगा : शिवसेना (यूबीटी)

पाउलसन ने कहा कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का सदस्य देश होने के नाते डेनमार्क ने “यूक्रेनी पायलटों को लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसमें आगे और तेजी लाई जाएगी।”

इसे भी पढ़ें: झगड़े के दौरान अंडकोष दबोचना 'हत्या का प्रयास' नहीं, 13 साल पुराने केस में Karnataka High Court का बड़ा फैसला

उन्होंने कहा, “हम इस बात पर भी विचार कर रहे हैं कि हमें यूक्रेन को डेनमार्क के बेड़े में मौजूद एफ-16 लड़ाकू विमान देने चाहिए कि नहीं और अगर हां, तो उसे कितने विमान उपलब्ध कराए जाने चाहिए।” पाउलसन ने ‘डीआर’ चैनल से बातचीत में कहा कि डेनमार्क के बेड़े में शामिल एफ-16 विमानों की संभावित आपूर्ति से पहले यूक्रेनी पायलट को छह से आठ महीने का कड़ा प्रशिक्षण लेना होगा। उन्होंने कहा, “इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस संबंध में पहले फैसला नहीं ले सकते। लेकिन, (एफ-16 विमान) साल 2024 तक डेनमार्क में ही रहेंगे।” डेनमार्क ने अमेरिका को 27 एफ-35 लड़ाकू विमानों का ऑर्डर दिया है, जो उसके बेड़े में शामिल 40 साल से भी अधिक पुराने 30 एफ-16 विमानों की जगह लेंगे।

प्रमुख खबरें

पंजाब निकाय चुनाव में AAP की बंपर जीत, केजरीवाल बोले- सुशासन पर जनता की मुहर

क्या बंगालियों का अपमान करने वालों में माफी मांगने का साहस है? BJP को लेकर ऐसा क्यों बोले अभिषेक बनर्जी

Ayurvedic Diet for Winter: सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन, जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा