भारत पहुंची यूक्रेन की उप विदेश मंत्री, कहा- विश्वगुरु भारत के पास हमारा समर्थन करना ही एकमात्र विकल्प

By अभिनय आकाश | Apr 10, 2023

यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा सोमवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचीं। झापरोवा आज से अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा शुरू करने वाली हैं। रूस-यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से वह भारत का दौरा करने वाली पहली यूक्रेनी अधिकारी हैं। यात्रा के दौरान, झापरोवा सचिव (पश्चिम), विदेश मंत्रालय (एमईए), संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी, जहां दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने, यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन युद्ध से जुड़े दस्तावेज लीक होने की जांच कर रहा US

यूक्रेन के उप विदेश मंत्री एमिन दझापरोवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत को अपने ऊर्जा संसाधनों, सैन्य अनुबंधों और राजनीतिक बातचीत में विविधता लाने में व्यावहारिक होना चाहिए। पीएम मोदी की लोकतंत्र, संवाद और विविधता और "युद्ध का कोई युग नहीं" और रणनीतिक अनुप्रयोग की नीति वास्तव में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्वगुरु, गोल्बल टीचर और मध्यस्थ बनना चाहता है। ऐसे में सच्चे विश्वगुरु के पास यूक्रेन का समर्थन करना ही एकमात्र विकल्प है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Ukraine को युद्ध में मदद देने का US-NATO का सारा सीक्रेट प्लान लीक होने से मचा हंगामा

नौ से 12 अप्रैल तक भारत के आधिकारिक दौरे पर 

झापरोवा यात्रा के दौरान विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मुलाकात करेंगी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिश्री से भी मुलाकात करेंगी। भारत यूक्रेन के साथ मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध और बहुमुखी सहयोग साझा करता है, और राजनयिक संबंध स्थापित करने के पिछले 30 वर्षों में, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग ने व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और रक्षा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। यूक्रेन के विदेश मामलों के पहले उप मंत्री एमीन दझापरोवा की यात्रा दोनों देशों के बीच आपसी समझ और हितों को आगे बढ़ाने का अवसर होगी।

प्रमुख खबरें

Year Ender 2025: मध्य प्रदेश की वो भयानक घटनाएं जिसने हिला दिया पूरा देश, जानें क्या हुआ

Global Slowdown के बीच अडिग भारत, RBI बोला- देश की Growth Story आगे भी रहेगी दमदार

26/11 Hero सदानंद दाते को मिली Maharashtra Police की कमान, कसाब से लिया था लोहा

दनादन हर तरफ रॉकेट दाग रहा था चीन, तभी ताइवान ने जारी किया ऐसा वीडियो, उड़ गए ड्रैगन के होश!