वनडे में जीत दर्ज नहीं कर पाने के बावजूद सकारात्मक हैं राय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2017

कोलकाता। इंग्लैंड ने वनडे श्रृंखला में भले ही अब तक कोई जीत दर्ज नहीं की हो लेकिन टीम के मनोबल में कोई कमी नहीं आई है और टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन राय ने कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला को इसी साल होने वाली चैम्पियन्स ट्राफी की तैयारी के रूप में देख रही है। राय ने रविवार को कोलकाता में होने वाले तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच से पूर्व कहा, ‘‘बेशक आप श्रृंखला का सकारात्मक अंत करना चाहते हैं लेकिन अब से चैम्पियन्स ट्राफी तक प्रत्येक मैच हमारे लिए इस बड़ी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए अहम होगा।’’ श्रृंखला के सकारात्मक पक्षों पर इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘पिछले कुछ मैचों से हमें काफी सकारात्मक चीजें मिली हैं। हालांकि हम हार गए, लेकिन हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हमने पहले मैच में 350 और दूसरे में 366 रन बनाए। ये सकारात्मक पक्ष हैं जो शानदार हैं।’’ लेकिन दोनों बार इंग्लैंड की टीम करीब पहुंचकर चूक गई और राय ने कहा कि भारतीय टीम के कुछ बेजोड़ व्यक्तिगत प्रदर्शन के कारण उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों मौकों पर मुझे क्रीज पर रहते हुए बड़े शतक बनाने की जरूरत थी। मुझे ऐसा करना चाहिए था, यही योजना थी। ऐसा नहीं हो पाया लेकिन जैसा कि मैंने कहा हमारी बल्लेबाजी इकाई ने 350 और 370 रन बनाए।''

 

राय ने कहा, ‘‘टीम में कुछ भी गलत नहीं है। हम काफी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। लेकिन मैंने कहा कि हमें कुछ बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन के कारण हार का सामना करना पड़ा। हमारा मनोबल बढ़ा हुआ है और हम किसी भी चीज का सामना करने को लेकर आश्वस्त हैं।’’ एलेक्स हेल्स के फ्रैक्चर के कारण बाहर होने के कारण राय कल सैम बिलिंग्स के साथ पारी की शुरूआत कर सकते हैं जिन्होंने शनिवार को नेट पर काफी समय बिताया। राय जब पिछली बार ईडन गार्डन्स पर टी20 विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में उतरे थे तो खाता भी नहीं खोल पाए थे और इंग्लैंड ने यह मैच वेस्टइंडीज को चार विकेट से गंवा दिया था।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील