एसजीपीसी गुरबानी के प्रसारण के लिए खुली निविदाएं आमंत्रित करेगी : Dhami

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2023

स्वर्ण मंदिर में गुरबानी के प्रसारण का अधिकार सिर्फ एक टीवी चैनल को देने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सवाल उठाए जाने के कुछ दिन बाद एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि संबंधित प्रसारण के लिए जल्द ही खुली निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। धामी ने कहा कि पांच सदस्यीय एक समिति का गठन किया गया है जो प्रसारण के नियम और शर्तें तय करेगी। मुख्यमंत्री मान ने केवल एक टीवी चैनल को गुरबानी प्रसारित करने के लिए विशेष अधिकार दिए जाने को लेकर सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख पर निशाना साधा था और सभी चैनलों पर इसके नि:शुल्क प्रसारण के लिए सभी खर्चों का भुगतान करने की पेशकश की थी।

धामी ने मंगलवार को कहा कि गुरबानी के प्रसारण को लेकर कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर अनावश्यक विवाद खड़ा किया जा रहा है और यह दुखद है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी गुरबानी के प्रसारण को लेकर बहुत गंभीर है, जबकि मुख्यमंत्री मान इस विषय पर राजनीति कर रहे हैं। मान की टिप्पणियों के जवाब में, एसजीपीसी अध्यक्ष ने पूछा, क्या मुख्यमंत्री बता सकते हैं कि वह दिल्ली का ‘तोता’ नहीं है? मुख्यमंत्री ने सोमवार को धामी पर बादल परिवार के हाथों की कठपुतली की तरह काम करने का आरोप लगाया था। एसजीपीसी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सरकार के काम पर ध्यान देने और अपनी सीमाओं के भीतर बोलने की सलाह दी।

प्रमुख खबरें

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज

T20 International Cricket में दीप्ति शर्मा संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

IND W vs SL W : रेणुका और दीप्ति के बाद शेफाली भी चमकीं, भारत ने श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

Indigo Probe: इंडिगो उड़ान संकट की जांच करने वाली समिति ने DGCA को रिपोर्ट सौंपी