डीएचएफएल के लेखा परीक्षकों ने वित्तीय मामलों पर और जानकारी मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2019

नयी दिल्ली। संकट में फंसी गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनी डीएचएफएल ने कंपनी प्रबंधन से उसके वित्तीय मामलों को लेकर और जानकारी मांगी है। सूत्रों ने यह बताया। आवास वित्त क्षेत्र की इस कंपनी ने शनिवार को 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 2,224 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है। इससे एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 134.35 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

इसे भी पढ़ें: आर्थिक संकट से जूझ रही DHFL ने कहा, ऋणदाताओं को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा

सूत्रों ने बताया कि कंपनी के लेखा परीक्षकों ने कंपनी कानून 2013 की धारा 143 के तहत कंपनी के वित्तीय मामलों के बारे में अतिरिक्त जानकारी चाही है। कंपनी कानून की धारा 143 लेखा परीक्षकों की शक्तियों और उनकी ड्यूटी तथा लेखा परीक्षा मानकों से जुड़ी है।

इसे भी पढ़ें: डीएचएफएल संकट: बैंकर पांच जुलाई तक अंतर ऋणदाता समझौता करेंगे

डेलायट हैस्किंस और चतुर्वेदी एण्ड शाह कंपनी के लेखा परीक्षक हैं। इस संबंध में डेलायट इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम बाजार में चल रही अटकलबाजी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं।’’ चतुर्वेदी एण्ड शाह से संपर्क नहीं हो सका।

प्रमुख खबरें

केरल, दक्षिण तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी

Canada पुलिस की एक गलती ने ले ली भारतीय दंपत्ति की जान, दुकान को लूट कर भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ने के लिए दौड़ा दी रॉन्ग साइड में गाड़ी

Pride and Prejudice अभिनेत्री Rosamund Pike नाउ यू सी मी 3 के कलाकारों में शामिल हुईं

Delhi : कन्फर्म रेल टिकट उपलब्ध कराने के बहाने ठगने के तीन आरोपी गिरफ्तार