धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत

By अंकित सिंह | Dec 26, 2025

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की खबरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए, बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने केंद्र सरकार से पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने का आग्रह किया। शास्त्री ने जोर देकर कहा कि अगर सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है, तो बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान खतरे में पड़ जाएगी। शास्त्री की ये टिप्पणी बांग्लादेश में जारी हिंसा में अमृत मंडल और दीपू चंद्र दास की हालिया हत्याओं के संदर्भ में आई है।

 

इसे भी पढ़ें: तारिक रहमान की 17 साल बाद वतन वापसी पर आया भारत का बयान, कहा- शांति और स्थिरता के पक्षधर हैं


शास्त्री ने एएनआई से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत सरकार के लिए बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाना आवश्यक हो गया है। अगर कोई कदम नहीं उठाया गया, तो हिंदुओं की पहचान खतरे में पड़ जाएगी। इसके अलावा, शास्त्री ने यह भी कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं, तो उन्हें भारत में रहने की जगह दी जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर हम अभी उनकी मदद नहीं करते हैं, तो हिंदू एकता का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा की जानी चाहिए। यहां रहने वाले बांग्लादेशियों के स्थान पर बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में जगह दी जानी चाहिए।


इससे पहले बुधवार को, डेली स्टार ने खबर दी कि राजबारी के पांगशा उप-जिले के कालीमोहोर संघ के होसेनडांगा गांव में अमृत मंडल नामक एक हिंदू युवक की जबरन वसूली के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस को कल रात सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और सम्राट को गंभीर हालत में बचाया। मंडल की हत्या बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या और जलाए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में हिंदू अल्पसंख्यकों की लिंचिंग जारी, भारत-विरोधी सोच को मिल रहा बढ़ावा


कपड़ा कारखाने में काम करने वाले दीपू चंद्र दास को कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और 18 दिसंबर को उनके शव को लटकाकर आग लगा दी। द डेली स्टार ने मयमनसिंह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अब्दुल्ला अल मामून के हवाले से बताया कि कारखाने के एक अधिकारी ने भालुका पुलिस को सूचित किया कि श्रमिकों के एक समूह ने दीपू पर कारखाने के अंदर हमला किया और उन पर फेसबुक पोस्ट में पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका