मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तीसरे ODI का हिस्सा नहीं बने धोनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2019

माउंट माउंगानुइ। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा एकदिवसीय मैच नहीं खेल सके। सोमवार को खेले गये तीसरे एकदिवसीय में उनकी जगह दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। शानदार फिटनेस के लिए जाने जाने वाले इस धोनी के लिए एकदिवसीय करियर में यह सिर्फ तीसरा मौका है जब वह चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके। धोनी इससे पहले 2013 में त्रिकोणीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल होने के कारण सीमित ओवरों का मैच नहीं खेल सके थे।

इसे भी पढ़ें: कीवियों के खिलाफ भारतीयों ने लगाई जीत की हैट्रिक, 10 साल बाद सीरीज अपने नाम

पिछले 14 वर्षों में यह सिर्फ छठा मौका है जब वह उन्हें चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा। मांसपेशियों में खिचाव के कारण धोनी 2013 में तीन मैचों में नहीं खेल सके थे। इससे पहले 2007 में वह बुखार के कारण आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर सके थे। सैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई एकदिवसीय श्रृंखला तीन अर्घशतकीय पारियां खेली थी। उन्होंने 51, नाबाद 55 और नाबाद 87 रन बनाये थे जिससे वह मैन आफ द सीरिज भी रहे। न्यूजीलैंड में भी उन्होंने अपनी लय जारी रखी। धोनी ने दूसरे एकदिवसीय में 33 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को चार विकेट पर 324 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था।

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया