धोनी की न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में वापसी, पंत वनडे टीम से बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2018

नयी दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी ने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिये भारतीय टी20 टीम में वापसी की जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया। धोनी की वापसी हैरानी का सबब रही क्योंकि उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने ही टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था । चयनकर्ताओं ने उस समय यह तर्क दिया था कि उन्हें दूसरे विकेटकीपर की तलाश है। 

 

सैतीस बरस के धोनी के चयन को सही ठहराते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब सिर्फ आठ वनडे मैच खेले जाने हैं तो चयनकर्ता धोनी को विश्व कप से पहले पूरा समय देना चाहते हैं । तीन टी20 का मतलब है कि अगले एक महीने में वह 11 मैच खेल सकेंगे।’’ 

 

 

यह भी पढ़ें: पेन-कोहली की बहस में लैंगर को नजर आती है आस्ट्रेलियाई मजाक की झलक

 

भारतीय टीम फिलहाल आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला खेल रही है । उसे वहां 12 जनवरी से तीन वनडे मैच खेलने हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला खेली जायेगी । पांच वनडे मैचों की श्रृंखला 23 जनवरी से और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला छह फरवरी से शुरू होगी।

 

टीमें : 

 

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, के एल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी । 

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम : 

 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद । 

 

प्रमुख खबरें

मेरे लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं : Rahul Gandhi

डूब रहे थे 20 पाकिस्तानी! भारत ने ऐसे बचाई जान, अरब सागर में नौसेना की कार्रवाई

अगर आपको भी इन चीजों के खाने से होती है क्रेविंग, तो शरीर में है विटामिन्स की कमी

12 Digit Masterstroke | Aadhaar Card कैसे बना भारत के नागरिक की पहचान, IT खुफिया टीम कौन थी, कैसे दिया गया इस पूरी योजना को अंजाम? यहां जानें सब कुछ