रैना की गैरमौजूदगी में धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए: गंभीर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2020

नयी दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से सुरेश रैना के हटने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। रैना ‘निजी कारणों’ से आईपीएल से हट गए हैं और गंभीर को लगता है कि एक साल से अधिक समय से खेल से दूर धेानी को अधिक से अधिक गेंद खेलने का प्रयास करना चाहिए। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘‘यह महेंद्र सिंह धोनी के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका है।’’ दो साल आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान रहे गंभीर ने कहा, ‘‘और वह पिछले एक साल से खेल से दूर है इसलिए उसे अधिक गेंदों का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में वह एंकर की भूमिका निभा सकता है जो वह पिछले कुछ वर्षों से भारत के लिए कर रहा था।’’ गंभीर ने कहा कि धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि टीम में ऐसे बल्लेबाज हैं जो फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: क्या दुबई के होटल रूम से खुश नहीं थे सुरेश रैना? जानिए IPL से हटने की बड़ी वजह

उन्होंने कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और इसके बाद उनके पास केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, सैम कुरेन हैं जो अपनी भूमिका निभा सकते हैं।’’गंभीर ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि यह महेंद्र सिंह जैसे खिलाड़ी के लिए शानदार मौका है और मुझे यकीन है कि वह इसका फायदा उठाएगा। साथ ही सुरेश रैना भी नहीं है, ऐसे में आपको तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत है इसलिए महेंद्र सिंह धोनी यह भूमिका निभा सकता है।

प्रमुख खबरें

मालीवाल हमला मामले में भाजपा ने AAP को Anti-Woman Party करार दिया

Google Pay: बिना डेबिट कार्ड के करें यूपीआई पिन को अपडेट, अब जानें कैसे!

Orissa में लोगों ने बदलाव की उठाई माँग, प्रदेश में BJP की सरकार बनाने का किया दावा

Puri LokSabha Seat पर BJP ने Sambit Patra को फिर बनाया उम्मीदवार, अबकी बार जीत का जताया भरोसा