Laapataa Ladies Box Office Collection | आमिर खान की फिल्म वीकेंड टेस्ट में पास हुई या नहीं? यहां जानें

By रेनू तिवारी | Mar 04, 2024

साल 2024 में आमिर खान खुद भले ही फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आए हों, लेकिन उनके द्वारा निर्मित लापता लेडीज साल 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म की स्टारकास्ट भले ही बड़ी न हो, लेकिन जिस तरह फिल्म का प्रमोशन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने किया था, इस फिल्म को देखने की उत्सुकता दर्शकों में जरूर बनी रही। आइए जानते हैं इस फिल्म का पहले वीकेंड का कलेक्शन कैसा रहा।

 

इसे भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding Functions । समारोहों में फिल्मी सितारों की धूम, स्टेज पर एक साथ नजर आए सलमान, शाहरुख और आमिर


आमिर की 'लापता लेडीज' ने तीन दिन में कितना कमाया?

आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर लाखों की कमाई की। हालांकि, शनिवार को फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और किसी तरह करोड़ों तक पहुंच गई। शनिवार को इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। शनिवार की कमाई को देखते हुए उम्मीद थी कि रविवार को लापता लेडीज का कलेक्शन और बढ़ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आमिर खान के प्रोडक्शन की इस फिल्म के रविवार के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। Sakanlik.com की रिपोर्ट के मुताबिक Laapataa Ladies ने एक ही दिन में 1.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वीकेंड पर भारत में इस फिल्म की नेट कमाई 4 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

 

इसे भी पढ़ें: Anant-Radhika Pre-Wedding Celebration | नीता अंबानी ने अपने अनूठे डांस से किया सबको मोहित, 'विश्वंभरी स्तुति' की खूबसूरत प्रस्तुति दी | Video


लापता लेडीज़ वीकेंड कलेक्शन

पहला दिन- 75 लाख रुपये

दूसरा दिन- 1.45 करोड़ रुपये

तीसरा दिन - 1.8 करोड़ रुपये

कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 4 करोड़ रुपये


आमिर खान की फिल्म को फायदा या घाटा?

आमिर खान द्वारा निर्मित इस फिल्म का बजट महज 5 करोड़ रुपये है, इसलिए यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिलहाल फिल्म के बजट के हिसाब से लापता लेडीज का पहला वीकेंड अच्छा गुजरा है। फिल्म की रफ़्तार घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी है लेकिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफ़िस पर धीमी है। इस फिल्म ने अब तक दुनिया भर में केवल 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।


प्रमुख खबरें

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर